बिहारशरीफ़। सावन मास की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्योहार यानी रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस साल दो दिन पूर्णिमा तिथि पड़ने के कारण अधिकतर लोग रक्षाबंधन की तारीख को लेकर असमंजस में है। इस साल 11 अगस्त को भद्रा का साया है, ऐसे में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। इसी कारण 12 अगस्त को रक्षाबंधन राखी बांधना शुभ होगा। ज्योतिष के जानकार पं मोहन दत्त मिश्र ने बताया कि इस बार लगभग सभी पंचांगों के अनुसार 12 अगस्त को राखी का पवित्र त्योहार मनाना शुभ होगा। इस दिन सौभाग्य योग,धाता योग,अभिजीत योग और पंचक के महायोग का मिलन हो रहा है।
अभिजीत मुहूर्त में राखी बांधना उत्तम
पं मिश्र ने कहा कि अभिजीत मुहूर्त में राखी बांधने से जहां बहनों का सौभाग्य बढ़ता है और भाइयों को तरक्की मिलती है वहीं परिवार में शांति और समृद्धि बढ़ती है। सावन मास की पूर्णिमा 11 अगस्त को 9 बजकर 35 मिनट पर शुरू हो रही है और उसी समय से भद्रा का साया भी शुरू हो रहा है। जो रात्रि 8.35 तक रहेगा। पूर्णिमा रहेगी।
इसके बाद बहनें भाईयों को राखी बांध सकती है। लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है। इसलिए 12 अगस्त को राखी का त्योहार शुभ माना जा रहा है। 12 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगी।
ऐसे सजाएं भाई के लिए रक्षा बंधन पर थाली
राखी की थाली में कुमकुम, हल्दी, चावल, राखी और कुछ पैसे रखें। इसके अलावा कलश में पानी और आरती के लिए ज्योति भी रखें। भाई की पसंदीदा मिठाई से मुंह मीठा कराएं।
रक्षा सूत्र बांधने का शुभ समय : प्रातः 5.31 से 7 बजकर 11 मिनट तक, अभिजीत मुहूर्त (सर्वश्रेष्ठ)- 11 बजकर 24 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक
