शेखपुरा में 8वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन के बादौलत प्रतियोगिता में तीन गोल्ड सहित कुल 8 मेडल प्राप्त किया। गोल्ड प्राप्त वालों में जिला टीम के खिलाड़ी सनी कुमार ने भोजपुर को हराकर, मसूदन कुमार ने मोतिहारी को हराकर और सागर कुमार ने भी मोतिहारी को हराकर मेडल प्राप्त किया।
इसी तरह सिल्वर मेडल प्राप्त करने में क्रमशः गौरव, रामकुमार, आशीष कुमार एवं राजा कुमार। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नेशनल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में 17 अगस्त को आयोजित हरियाणा के पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बता दें कि यह दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता पटना के यूथ हॉस्टल ग्राउंड , गांधी मैदान में रविवार की देर शाम संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में बिहार के 23 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।इसकी सूचनाजिला शेखपुरा ग्रेपलिंग संघ के महासचिव ज्योति कुमारी प्रसाद एवं अध्यक्ष विक्रम पटेल द्वारा दिया गया। सभी मिडिल का श्रेय कोच रिशु कुमार को महासचिव द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि कोच रिशु के मोटिवेशन से सभी बच्चे बेहतर किए।
जबकि कोच द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे अपने मेहनत के कारण मेडल प्राप्त किए हैं तथा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों का भरपूर तैयारी कराया जाएगा। जिला टीम के खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन और मेडल हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बधाई देने वालों में प्रदीप कुमार रजनीश कुमार हरिनंदन कुमार एवं अन्य खेल प्रेमी शामिल है।

