सहरसा जिले में इन दिनों लहरिया कट बाइक सवार युवक ने उत्पात मचा रखा है। इसी कड़ी में आज सोमवार 8 अगस्त को देर शाम जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेनहा चौक पर वाहन जांच कर रहे बिहरा थाना में पदस्थापित एसआई रामव्रत सिंह को लहरिया कट बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस ठोकर से दरोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही वाहन जांच में शामिल एसआई डोली रानी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी बाल बाल बच गए।

हालांकि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर उक्त बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया। वहीं दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया।आनन फानन में घायल दरोगा को बिहरा थानां की पुलिस के द्वारा सहरसा के गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम में किया गया भर्ती, जहां जख्मी दरोगा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं दरोगा की जख्मी होने की सूचना मिलते ही बिहरा थाना अध्यक्ष अकमल हुशेन सहित पुलिस के आला अधिकारी भी निजी नर्सिंग होम पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी।

वहीं इस घटना को लेकर बिहरा थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि मेनहा चौक पर चौकशी लगाई गई थी। जिसमें एसआई रामव्रत सिंह , डोली रानी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। जहां मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र प्रशांत कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से आ रहे थे।
जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। ऐसे में उन्होंने सड़क पर बाइक को रोकने के बदले एसआई को ठोकर मार कर भागने का प्रयास किया गया,उसी दौरान बिहरा पुलिस के खदेड़ कर प्रशांत कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।और दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया।



