बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले ही यूजर्स इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इस पर रिएक्ट किया और कहा इन सारी चीजों में न पड़ें, ये एक फ्री कंट्री है और हर कोई जो चाहे कर सकता है।

इस तरह की चीजें करने का कोई मतलब नहीं है
अक्षय कुमार ने कहा, ‘जैसा कि मैंने अभी कहा कि ये एक फ्री कंट्री है और हर कोई जो चाहे कर सकता है। मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई भी इंडस्ट्री हो, चाहें फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर कपड़ों की इंडस्ट्री हो, ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करती है।हम सब अपने देश को सबसे बड़ा और महान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनसे (ट्रोलर्स) और आप (मीडिया) से अनुरोध करता हूं कि इसमें न पड़ें। इस तरह की चीजें करने का कोई मतलब नहीं है।’

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लोगों का आरोप है कि कुछ समय पहले अक्षय ने धर्म का मजाक उड़ाया था और कहा था कि महाशिवरात्रि पर दूध बर्बाद करने के बजाय किसी गरीब को दें। तो लोग इस बात पर उन्हें और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं लोग फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स को शेयर करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यह फिल्म भाई-बहन के बॉन्ड को दिखाती है
फिल्म ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी भाई-बहन के बॉन्ड और प्यार को दिखाती है। फिल्म इमोशंस से भरपूर है। इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे भाई का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी चार बहनें हैं। उसके ऊपर अपनी बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार संग भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।



