बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी में 31वे न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू तिथि की घोषणा कर दी है। बता दें कि जो भी अभी आरती इस परीक्षा में सफल हुए थे वह बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से लेकर 28 जुलाई 2021 तक कोरोना सुरक्षा के तहत किया गया था।

22 अगस्त से शुरू होगा इंटरव्यू
22 अगस्त से 3 सितंबर 2022 तक इंटरव्यू का आयोजन शुरू किया जाएगा। वहीं बता दें कि इंटरव्यू का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से इंटरव्यू शुरू किया जाएगा।

निर्धारित तिथि के 1 हफ्ते पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
जारी शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि से 1 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। अभी आरती अपना एडमिट कार्ड बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरव्यू में किन-किन चीजों की होगी आवश्यकता
इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड भी साथ लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।



