पटना का अति संवेदनशील माना जाने वाला बेऊर जेल मे 15 अगस्त को लेकर सु’रक्षा के चा’क-चौ’बंद इंतजाम किए गए हैं। इसके बाहरी सुरक्षा का कमाल बीएमपी के अतिरिक्त जवानों को सौंपी गई है।
जेल प्रशासन की तरफ से जेल के अंदर बंद आ’तंकवादी, मा’ओवादी और कु’ख्यातो पर नजर रखी जा रही है। इन सभी को झंडोत्तोलन में शामिल होने की इजाजत जे’ल प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है। इसके लिए जे’ल में बाहरी और भीतरी सु’रक्षा को चु’स्त-दु’रुस्त किया जा रहा है।
15 अगस्त के अवसर पर झंडोत्तोलन को लेकर अति संवेदनशील जेल बेऊर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के बीच गहन मंथन चल रही है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष झंडोत्तोलन के अवसर पर जेल के बाहरी और भीतरी सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त किया जाना है।
बाहरी सुरक्षा के लिए बीएमपी के 10 प्लस 10 अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा झंडोत्तोलन के अवसर पर जेल प्रशासन की तरफ से कारा में तैनात आरक्षण की छुट्टी तत्काल रद्द कर दी गई है और उन्हें जेल की सुरक्षा में लगाया गया है।

