बेतिया में 15 साल की नाबालिग के साथ रे’प का मामला सामने आया है। जहां 2 भाइयों ने अपनी चचेरी बहन के साथ गं’दा काम किया। पी’ड़िता ने बताया कि आ’रोपियों ने उसका नहाते वक्त चो’री से वीडियो बना लिया और वायरल करने की ध’मकी देकर रे’प किया। इतना ही नहीं ध’मकी देते हुए ये भी कहा कि थाने में शि’कायत करोगी, जाओ करो, हमलोग थाना ही खरीद लेंगे।
मामला नरकटियागंज शहर के एक मोहल्ले का है। यहां घर में अकेली लड़की को देख, घर में घुसकर उसके चाचा के लड़कों ने रे’प की वा’रदात को अंजाम दिया है।
घ’टना में राजन और फैज दो भाई शामिल थे। रे’प के बाद दोनों युवक फ’रार हो गए। मामले में नाबालिग लड़की ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने चाचा के दो नाबालिग लड़कों को आरोपित किया है। घ’टना मंगलवार शाम की है।
पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसके घर के लोग मोहर्रम के मेले में गए थे। वह घर में अकेली थी और न’हा रही थी। उसी दौरान उसके चाचा के दोनों लड़के घर में घुस गए और न’हाते वक्त का वी’डियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उसको नि’र्वस्त्र हालत में ही पकड़ लिया और खींच कर बेड तक ले गए।
वहीं, नाबालिग ने वि’रोध किया तो उसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि शोर करोगी तो इसको फेसबुक पर वायरल कर देंगे। उसके बाद उसके साथ रे’प किया। जा’न से मा’रने की ध’मकी भी दी। पीड़िता ने आवेदन में यह भी बताया है कि कुछ दिन पहले भी राजन ने उसके साथ रे’प किया था। लेकिन पंचायती के माध्यम से मामला सुलझा लिया गया था। मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर ए’फआईआर दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को मेडिकल और 164 के बयान के लिए बेतिया भेज दिया गया है। एक आरोपी युवक की गि’रफ्तारी के लिए छा’पेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक आ’रोपी नाबालिग है, उसके पिता को थाना लेकर आए थे। जांच के बाद उसे भेज दिया गया है। जांच-पड़ताल के बाद आगे की का’र्रवाई की जाएगी।
