पूर्णिया में पि’स्टल लहराते हुए एक युवक का गुरुवार को वीडियो सामने आया है। आरोपी युवक रंजीत मंडल है। फेसबुक पर पि’स्टल दिखाते हुए बैकग्राउंड में शायरी भी चल रही है। हथियार के साथ वीडियो वाला वीडियो अपलोड करते ही वायरल होने लगा। आ’रोपी पूर्णिया के कराटे गांव का रहने वाला है।
वीडियो के बैकग्राउंड साउंड में ‘शरीफों में आती थी गिनती – हम जरा सा चेंज क्या हो गए – हमें छोड़कर जाने वालों हम तो आउट ऑफ रेंज हो गए’ इस डायलॉग से पता चलता है कि युवक को किसी ने धो’खा दिया है। युवक ने रंजीत मंडल के नाम से एक फेसबुक अकाउंट भी खोला है। इसमें वह अपना फोटो अपलोड किया है।
युवक की इस तरह से हाथ में पि’स्टल लहराते हुए देखकर सभी है’रान है। वहीं, डगरूवा थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि युवक को पिस्टल लहराने वाले वायरल वीडियो के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


