शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटकुसुंभा और डीहकुसुंभा गांव के बीच एक सुजुकी कार के सड़क किनारे खड्ड में प’लटने से कार में सवार एक युवक की मौ’त हो गई। जबकि, दो लोग घायल हो गए। यह घ’टना बुधवार की रात की है। सड़क हा’दसे में एक व्यक्ति की मौ’त हो गई।

मृ’तक की पहचान जिला मुख्यालय के महादेव नगर निवासी स्व. इतवारी साव के 25 वर्षीय पुत्र धर्मराज कुमार के रूप में हुई है। जिसके श’व को पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं घायल बबलू कुमार, रवि कुमार एवं एक अन्य अपना इलाज निजी अस्पताल में करवा रहे हैं। मृतक के मामा पिंटू साव ने बताया गया कि मृ’तक अपने दोस्त और महादेव नगर मौहल्ला निवासी गुड्डू साव को कार से छोड़ने मोकामा रेलवे स्टेशन गया था।
वहां से वापसी के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी और कीचड़ से भरे खड्ड में पलट गया। इस हादसे में धर्मराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके तीन दोस्त भी घायल हो गए। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे लोग घटनास्थल पर रात में ही पहुंचे।
काफी खोजबीन के उपरांत लगभग 4 घंटो के प्रयास के बाद मृत युवक की लाश को पानी से भरे कीचड़ से निकाला गया । रात्रि के एक बजे युवक की लाश को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया।
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को भी पुलिस जब्त कर ली है।
