राम रहीम की सुनारिया जेल से 11वीं चिट्‌ठी:लिखा- बागपत में सबके दर्शन करके खुशी हुई, घर में तिरंगा लगाने का आह्वान

हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण, छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में उम्र की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम ने अपने प्रेमियों को 11वीं चिट्‌ठी भेजी है। चिट्‌ठी में राम रहीम ने बागपत आश्रम में 30 दिनों की पेरोल अवधि में बिताए पलों को यादगारी बताकर अपने प्रेमियों के साथ साझा किए।राम रहीम प्रेमियों को भगवान से खुशियां दिलाने के दावे कर रहा है। साथ ही लंपी बीमारी के लिए किसी चिकित्सक के दिमाग में दवा बनाने के लिए नुख्सा पैदा करने की प्रार्थना भगवान से की। इतना ही नहीं राम रहीम ने केंद्र और राज्य सरकार के हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का भी आह्वान किया।

Malwa is important in politics of Punjab will affect the parole of Gurmeet Ram  Rahim Singh - India Hindi News - पंजाब की सियासत में अहम है मालवा, असर  डालेगी गुरमीत राम

राम रहीम ने चिट्‌ठी की शुरूआत में यूपी के बागपत आश्रम में बिताए 30 दिनों की यादों को ताजा करते हुए कहा कि सबके दर्शन करके हमें बड़ी खुशी हुई। जब आप लोग ऑनलाइन गुरुकुल से जुड़ते थे तो सबको बड़ी खुशी होती थी। आप लोगों का सज धज कर बैठना, नाचना, गाना कमाल था। परमात्मा आप सब पर कृपा दृष्टि की मूसलाधार वर्षा करें।

30 दिन की पेरोल में हनीप्रीत रही साथ

यूपी के बागपत आश्रम में राम रहीम 30 दिन की पेरोल अवधि पर रहा। इस दौरान अंतिम दिन रात को राम रहीम इंस्टाग्राम पर हनीप्रीत के साथ लाइव हुआ। हनीप्रीत ने डेरा प्रेमियों के प्रश्नों को राम रहीम के समक्ष रखा और राम रहीम ने उसका उत्तर दिया। पूरे एक घंटा 40 मिनट के लाइव प्रोग्राम में राम रहीम ने अपने अनुयायियों के समक्ष अपना ब्लड ग्रुप बदल जाने के दावे किए। हालांकि राम रहीम इस दावे का चिकित्सक प्रमाण नहीं दे पाया।

राम रहीम ने कहा कि हनीप्रीत और बाकी साथियों को खुशी देने के लिए हम बाप बेटी इकट्‌ठे आए हैं। यह हमारी बेटी है, यह रूहानी बेटी है, यह हमें बख्शी है। अपराधी होने के बावजूद भी अबकी बार राम रहीम ने अपने 15 रिकॉर्डिड वीडियो जारी किए। इतना ही नहीं स्टेज बनाकर सत्संग भी किया और गाने भी गाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading