देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज दिल्ली में अपने आवास पर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। इस दौरान पीएमओ में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर आदि की बेटियों ने उन्हें राखी बांधी। पीएम मोदी को राखी बांध कर बच्चियां खाफी खुश नजर आईं।

अधिकारियों ने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही बच्चियों से राखी बंधवाने के बाद लिखा- इन बेटियों के साथ एक बहुत ही खास रक्षाबंधन।

राहुल गांधी ने दी रक्षाबंधन की बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे ख़ूबसूरत दिन, आज देश भर में राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे।’ साथ ही उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर कीं।

साध्वी निरंजन ने मुख्तार अब्बास को बांधी राखी
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उनके आवास पर राखी बांधी। इसके अलावा पंजाब के अटारी-वाघा सीमा पर भी महिलाओं ने बीएसएफ जवानों के साथ राखी का त्योहार मनाया और उन्हें राखी बांधी।

इसके पहले बुधवार शाम को बड़ी संख्या में महिलाएं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आवास पहुंची और उन्हें राखी बांधी। साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना भी की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रक्षाबंधन के अवसर पर गांधीनगर स्थित उनके आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं और लड़कियों ने राखी बांधी।


