सीवान में आए दिन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मनमानी और लापरवाही को देखते हुए बीडीओ एक्शन मोड में है। बीडीओ सुशील कुमार अचानक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। बीडीओ के पहुंचते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। इस दौरान शिक्षकों की लेटलतीफी और पत्रकारों से बदसलूकी को लेकर बीडीओ शिक्षकों पर जमकर भड़क उठे। बीडीओ ने कड़क अंदाज में शिक्षकों को कहा कि अगर शिकायत मिली तो मैं खुद एफआईआर दर्ज कराऊंगा।

मामला लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बाला जलालपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। बीडीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई है। कई शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पत्रकारों से बदसलूकी और विद्यालय में आने से रोक लगाने वाले वाले शिक्षक के ऊपर मैं व्यक्तिगत रूप से प्राथमिकी दर्ज करूंगा। पत्रकार समस्या को उजागर करता है जब तक समस्या उजागर नही होगी तब तक सुधार नहीं होगा।

चाहे कोई भी पत्रकार हो उन्हें पूरी छूट है कि वे विद्यालय या प्रखंड कार्यालय कहीं जा सकते हैं उन्हें कोई नही रोक सकता। गौरतलब है कि बीते दिनों लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बाला जलालपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक महिला शिक्षक ने ग्रामीणों और पत्रकारों से बदसलूकी की थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया था।

शिक्षकों का वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने लिया था संज्ञान
विद्यालय में देरी से आने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एक महिला शिक्षिका को विद्यालय के गेट के बाहर खड़ा करके गेट में ताला लगा दिया था। जिसके बाद महिला शिक्षकों ने लोगों के साथ बदसलूकी करती हुई देखी गई थी। शिक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद लकड़ी नवीगंज बीइओ रीता कुमारी इस मामले को गंभीरता पूर्वक लिया था। बाद में बीडीओ सुशील कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लिया और निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थिति पंजी देखा जिनका हस्ताक्षर तो हुआ है लेकिन विद्यालय से नदारद थे। इसके बाद बीडीओ ने कर्रवाई करने की बात कही है।



