पटना के दानापुर थाना के लॉकअप से भागते समय एक चोर थानेदार के चेंबर में ही गिर पड़ा। हाजत के कमरे में वह पाइप के सहारे छत का रेलिंग तोड़कर भाग रहा था। तभी थाना प्रभारी के रूम के ऊपर बने एस्बेस्टस पर पैर रखा और भर-भरा कर थानेदार के चेंबर में जा गिरा। उसके चढ़ने और गिरने का CCTV फुटेज सामने आया है।

दरअसल, शास्त्री नगर निवासी अनिल कुमार एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था। दानापुर पुलिस ने उसे पकड़कर थाना के लॉकअप में बंद कर दिया। बुधवार को लॉकअप में बंद कैदी ने वहां से भागने का प्लान बनाया। वह लॉकअप के ग्रिल के सहारे एस्बेस्टस से बनी छत पर चढ़ गया और वहां से फरार होने लगा। फाल्स सीलिंग उसका वजन नहीं उठा सकी और वो नीचे थानेदार के कमरे में ही गिर पड़ा।

थाना प्रभारी के चेंबर का छत गिरते ही हड़कंप मच गई। आनन-फानन में लोग जब थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में पहुंचे तो देखा कि पूरा छज्जा वहां गिरा पड़ा है। वहां से निकल कर भागने का प्रयास कर रहे मोबाइल चोर को पुलिस दोबारा पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने जब इसका सीसीटीवी फुटेज निकाला तो सभी दंग रह गए।




