खगड़िया जिले का एक युवक 15 अगस्त के अवसर पर दिल्ली के लाल किला पैरेड में शामिल होंगे। बिहार के एनसीसी कैडेट का नेतृत्व भी करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टी-पार्टी में शामिल होंगे। इसको लेकर माता-पिता, शिक्षक व जिलेवासी में खुशी का लहर है। बताया कि सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी रामभरोस चौरसिया का पुत्र एनसीसी अंडर ऑफिसर रौशन कुमार है। जो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लालकिला पर प्रधानमंत्री द्वारा झंडोतोलन कार्यक्रम में बिहार एनसीसी कैडेट की कमान संभालेंगे।

बताया कि सर्वप्रथम 9 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडर कर्नल मनोज कुमार सिंह एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल किशन दत्त सिंह द्वारा पूरे बटालियन से 4 कैडेट का चयन किया गया था। इसमें एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय से अंडर ऑफिसर रौशन कुमार भी शामिल थे। प्रशिक्षण के लिए 22 जून 2022 को रांची ग्रुप (झारखंड) के 3 झारखंड बटालियन एनसीसी के पास प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया। जहां पूरे बिहार एवं झारखंड निदेशालय से कुल 72 कैडेट आए हुए थे।

72 कैडेट में इनका प्रशिक्षण आरंभ हुआ और 9 दिन के प्रशिक्षण के बाद इन्हें झारखंड से डीजी एनसीसी कैंप करिअप्पा परेड ग्राउंड दिल्ली ले जाया गया। इनमें पूरे बिहार के केवल 10 कैडेट का चयन किया गया था। जिसमें भागलपुर ग्रुप के 14 में से 2 कैडेट का चयन हुआ। इनमें एक MBSS कॉलेज बेगूसराय जो 9 बिहार बटालियन एनसीसी के अंतर्गत आता है। अंडर ऑफिसर रोशन कुमार स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहार के भेष-भूषा को धारण किए हुए बिहार का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टी पार्टी में भी शामिल होंगे।

बताया कि बीते 11 अगस्त को लाल किले पर प्रथम ड्रेस रिहर्सल के दौरान राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले कैडेटों के चयन का परिणाम बताया गया। बताया जाता है कि अंडर ऑफिसर रौशन कुमार पूर्व में जूनियर डिवीजन में जेएनकेटी इंटर स्कूल खगड़िया में एनसीसी कैडेट थे और 2020 में पीडब्ल्यू स्टेडियम के गणतंत्र दिवस परेड समारोह में जेएनकेटी इंटर स्कूल के कैडेट का नेतृत्व करते हुए 5वीं प्लाटून की कमान संभाली थी।



