गया में एक पति ने अपनी पत्नी की ह’त्या कर दी। यही नहीं ह’त्या करने के बाद उसके श’व को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की। लेकिन इससे पहले मृ’तका के भाई की उस पर नजर पड़ गई। ऐसे में वह पैमार पुल पर ही अपनी पत्नी के श’व को छोड़ कर भा’ग गया। आ’रोपी की पहचान जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमथू गांव निवासी राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने श’व को क’ब्जे में ले लिया और पो’स्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया।
इस दौरान खास बात यह रही कि ह’त्या शुक्रवार रात ही कर दी गई थी। लेकिन श’व को शनिवार शाम पैमार पुल के ऊपर से ब’रामद किया गया। नीमचक बथानी थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि श’व को क’ब्जे में ले लिया गया। मृ’तका के परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं आया। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही।
मृ’तका सोनी के भाई रंजन ने बताया कि उसकी बहन सोनी शुक्रवार को अपने मायके इस्लामपुर थान क्षेत्र के पचौलवा गांव राखी बांधने आई थी। बहन के पहुंचते ही बहनोई ने फोन कर कहा कि बहन को जल्दी भेजो नहीं तो जा’न मा’र देंगे। इस बात की भ’नक लगते ही सोनी अपनी ससुराल के लिए निकल गई।

इसके बाद शनिवार की सुबह बहनोई राहुल ने बताया कि तुम्हारी बहन झ’गड़ा कर घर से कहीं भाग गई है। इस पर जब मैं अपनी बहन के घर पहुंचा तो बताया गया कि सोनी को सां’प ने का’ट लिया। उसे लोग झा’ड़- फूं’क कराने के लिए पास के गांव में ले गए हैं।
लेकिन राहुल की बातों पर जब विश्वास नहीं हुआ तो श’क के आधार पर हमने छा’नबीन शुरू की। इस बीच शाम हो गई। शाम ढलने के दौरान पैमार पुल पर राहुल को देखा कि वह कं’धे पर किसी को टां’ग कर ले जा रहा है। लेकिन जैसे ही हम उसके पास पहुंचे तो वह श’व को पु’ल पर छोड़ कर भाग गया।
