पटना। लालू प्रसाद और सोनिया गांधी से तेजस्वी और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मुलाकात के बाद बिहार में महागठबंधन ने मंत्रिमंडल की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव पहले ही शपथ ले चुके हैं। दोनों ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक भी कर ली है।
अब उम्मीद है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाए। बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि पार्टी को तीन मंत्री पद मिले हैं। भाकपा माले ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और माले विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात भी रख दी है।
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार का जो खाका तैयार किया गया है उसमें जदयू 18 से 19 विभाग अपने पास रख सकता है। वह 14 मंत्री पद ले सकता है। राजद को 20-21 विभाग मिलेंगे और मंत्री पद 13-14 मिलेगा। पहले भी कुछ मंत्री के पास एक से अधिक विभाग रहे हैं। मुख्यमंत्री के पास एक से अधिक विभाग रहते हैं। हम पार्टी को एक मंत्री पद दिया जाएगा।
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि नीतीश मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री होंगे। फिलहाल बिहार कांग्रेस के दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अगले मंत्रिमंडल विस्तार में एक और विधायक मंत्री बनेंगे। माले को छोड़ लेफ्ट की अन्य दो पार्टियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोशिश चल रही है।

