बगहा। एसएसबी 65वीं वाहिनी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लगभग 7 किमी कि रैली कमांडेंट पंकज डंगवाल के नेतृृत्व में निकली गई। रैली बगहा के अनुमंडलीय मैदान से प्रारम्भ होकर डीएम एकेडमी इंटर कॉलेज बगहा एक तक गया । यहां रैली का समापन किया गया।
रैली तिवारी मार्केट, बगहा चौक, डुमवालिया, शास्त्री नगर, नगर परिषद कार्यालय, आनंद नगर, गांधी नगर पारस नगर गोड़िया पट्टी तथा तिवारी टोला होते हुए डीएम एकेडमी इंटर कॉलेज बगहा 1 के प्रांगन मे पहुंची । इस रैली मे 10+2 सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा के छात्राएं, सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी बगहा के विद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ , ऑक्सफोर्ड विद्यालय डुमवालिया के छात्र एवं छात्राएँ तथा 65वी वाहिनी के अधिकारी एवं समस्त कर्मियों ने हिस्सा लिया।
रैली के माध्यम से रास्ते मे सभी भवन, दुकान, संस्थान के अलावा प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर तिरंगा भेट किया गया। साथ ही यह अनुरोध किया गया कि इसे अपने घरों पर फहराए । इस दौरान कुल 1000 तिरंगे बांटे गए ।
उक्त विद्यालय के प्रांगण मे वाहिनी के कमांडेंट द्वारा उपस्थित समाजसेवियों, पत्रकारों तथा स्कूली छात्रों को तिरंगा झण्डा भेंट किया गया । इसके अलावा उन्हे पौधे भी वितरित किए गए।
इस मौके पर कमांडेंट 65वी वाहिनी पंकज डंगवाल, कमांडेंट (चिकित्सा) 65वी वाहिनी विनय अग्रवाल, उप कमांडेंट आर बी सिंह, सौरभ कुमार, भारत सिंह यादव सहायक कमांडेंट (संचार), स्वतन्त्रता सेनानी के उत्तराधिकारी, भूतपूर्व सैनिक, उक्त तीनों स्कूल के शिक्षक गण एवं बच्चे, बल कर्मी तथा स्थानीय लोग मौजूद थे ।
