बिहार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 15 अगस्त को पटना आ सकते हैं। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार लालू दिल्ली से पटना पहुंच सकते हैं। राज्य में 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार संभावित है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर वे आते हैं तो इसमें शामिल होंगे।
वहीं, रविवार को मंत्रिमंडल के विस्तार पर महागठबंधन की पार्टियां अपने-अपने स्तर पर मंथन कर रही है। पार्टियों में ज्यादातर मंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। लेकिन जहां भी थोड़ा-बहुत पेंच है, उसे दूर करने की कवायद चल रही है।
इसी बीच तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक भी की। बैठक में आलोक मेहता, सुरेंद्र यादव, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, शमीम अहमद, सुधाकर सिंह, रामानंद यादव समेत कई लोग शामिल हुए।


