मुंगेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस:पोलो मैदान में जिला अधिकारी ने किया झंडोत्तोलन

76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सोमवार को मुंगेर के पोलो मैदान में हर्षोउल्लास के साथ डीएम नवीन कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन पोलो मैदान में परेड समारोह में मौजूद बिहार पुलिस बीएमपी एनसीसी कैडेट के जवानों के द्वारा झंडे को सलामी दी गई। वहीं डीएम नवीन कुमार एवं एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जलारेड्डी के द्वारा संयुक्त रुप से परेड समारोह में मौजूद विभिन्न प्लाटून के जवानों का निरीक्षण किया गया। वहीं झंडोत्तोलन के दौरान वैजनाथ गर्ल स्कूल के छात्रा एवं शिक्षिका द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया।

पोलो मैदान में जिला अधिकारी ने किया झंडोत्तोलन, प्रशासनिक अधिकारियों को किया  गया सम्मानित | District officer hoisted the flag at Polo Ground,  administrative officers were ...

झंडोत्तोलन कार्यक्रम समापन के उपरांत जिले में जल जीवन हरियाली के साथ सात निश्चय योजना में बेहतर काम करने वाले डीडीसी संजय कुमार को विधायक प्रणव कुमार, विधायक अजय सिंह, डीएम नवीन कुमार, एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जलारेड्डी के द्वारा संयुक्त रुप से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावे कोविंड19 में वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य करने को लेकर सिविल सर्जन प्राणनाथ मोहन सहाय को पुरस्कृत किया गया इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नसीमुद्दीन सहित अन्य कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से क्राइम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाध्यक्ष सहित स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया वही परेड में मौजूद पहला दूसरे अवन तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परेड में मौजूद जवानों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान डीएम ने अपने संबोधन में सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल को संचय करने के लिए मनरेगा के तहत जिले में कई नदी पोखर के साथ बड़ी बड़ी नदियां जो है उसका जीणोद्धार किया गया। कोविंड19 से बचाव को लेकर जिले में लगातार वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत लोगों को घर-घर टीका लगवाया गया।

वही सरकार के द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शराब से उठकर दूध तक सफल बनाने के लिए जीविका के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई तरह के विकास योजनाओं में किए गए उपलब्धि के बारे में आम लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading