पूर्णिया में युवक का म’र्डर:कोर्ट में केस वापस लेने की ध’मकी मिल रही थी, झाड़ी में मिली ला’श

पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरंगा में बियर बार रेस्टोरेंट क पास रविवार देर रात एक युवक को अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर लाश को फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मरंगा उफरैल के रहने वाले अमरेंद्र यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

कोर्ट में केस वापस लेने की धमकी मिल रही थी, झाड़ी में मिली लाश | Murder  court of a young man in Purnia was getting threats to withdraw the case -  Dainik Bhaskar

परिजनो ने बताया कि संतोष के पिता अमरेंद्र यादव ने पडोसी पर जमीन को लेकर कोर्ट में केस किया था। पडोसी फतुली यादव, नवीन यादव व उनके परिवार के लोगों ने जमीन विवाद को लेकर 5 साल पूर्व हत्या कर दिया था। विरोधियो ने कोर्ट से केस वापस लेने के लिए संतोष को बार बार धमकी दे रहा था।

करीब 7 दिन पूर्व विरोधियो ने कोर्ट से केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दिया था। इस संबंध में सुरक्षा के लिए मरंगा थाना में आवेदन दी गई थी। परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज संतोष आज जिंदा होता। आज पूरे देश आजादी के जश्न मना रहा है और वहीं संतोष के पूरा परिवार जवान बेटे के मौत पर मातम मना रहा है।

संतोष मरंगा के एक गिट्टी बालू दुकान में ट्रेक्टर ड्राइवर का काम करता था। शनिवार के शाम को वह बाइक से घर से बाहर निकला था। देर रात को किसी ने संतोष के मोबाइल से घटना की सूचना दी। जाकर देखा तो बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त था और संतोष खून से लथपथ झाडी में पडा हुआ था। उसके चेहरा, गला, छाती और शरीर के जगह जगह जख्म का निशान पाया गया है। किसी ने संतोष को बेरहमी से हत्या कर दी है। वहीं परिजनो ने पडोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading