रोहतास में 3 सगे भाइयों समेत 4 की मौ’त:ज’हरीली श’राब पीने की आ’शंका

रोहतास में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों में तीन सगे भाई शामिल हैं। मामला ​​​​​कोचस नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 का है। मौत का कारण फूड प्वायजनिंग से लेकर जहरीली शराब बताई जा रही है। वहीं गलत दवा खाने की भी बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जबकि दो शवों का अंतिम संस्कार परिजन पहले ही कर चुके थे।

40 killed in bihar due to poisonous liquor 20 in gopalganj 16 in bettiah 4 including bsf and army personnel in samastipur - बिहार में जहरीली शराब से 40 की मौत, गोपालगंज

स्थानीय लोगों के अनुसार वार्ड नंबर-13 के स्व अंजित चौहान के बेटे बबुआन चौहान (66) की तबीयत शनिवार को खराब हुई। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। जबकि उसी मुहल्ले में सरयू चौहान के बेटे बिरेंद चौहान की मौत भी रविवार को हो गई। इन दोनों का अंतिम संस्कार परिवार द्वारा कर दिया गया। इसके बाद रविवार को बबुबान चौहान के अन्य दो भाइयों की तबीयत भी बिगड़ गई। दशरथ चौहान (50) की मौत देर रात हो गई। जबकि तीसरे भाई राजाराम चौहान (60) को इलाज के लिए परिजन बनारस ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हरकत में आई पुलिस

एक ही परिवार के तीन भाईयों की मौत की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। सोमवार को पुलिस ने दशरथ चौहान एवं राजाराम चौहान के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। कोचस थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

इधर परिजन कुछ भी कहने से परहेज कर रह रहे हैं। कोई खाने में गड़बड़ी की बात कह रहा है, तो कोई दबी जबान से शराब की भी बात कह रहा है। वहीं कुछ लोग होम्योपैथ की कोई दवा पीने की बात भी कह रहे हैं। मृतकों के परिवार में एक साथ तीन भाई की मौत से कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading