गया। केंद्र सरकार ने वयस्कों के लिए कॉर्बीवैक्स वैक्सीन के बूस्टर डोज को देने की मंजूरी दी है। इसके तहत जिले विशेष अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस बाबत स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक की ओर से विशेष निर्देश भी जारी किया गया है।
कहा गया है कि कोविड 19 टीकाकरण के तहत 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी लोग जिन्होंने कोवीशील्ड या कोवैक्सिन के पूर्व निर्धारित दोनों खुराक ले लिए हैं और दूसरी खुराक लेने के बाद छह महीना या 26 सप्ताह की अवधि जिनकी पूरी हो गई है। उन्हें प्रिकॉशनरी डोज के तहत कॉर्बीवैक्स दिया जा सकता है।
बताया गया है कि 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत 18 वर्ष के आयु वर्ग और इससे अधिक उम्र के सभी पात्र लाभार्थियों को मुफ्त में बूस्टर डोज दिए जाएंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सह कोविड नोडल अधिकारी डॉ राजीव अंबष्ट ने बताया कि एक भी पात्र लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न हो। इसके लिए टीकारण महाअभियान का नियमित संचालन किया जा रहा है।
सभी लोगों को निर्धारित दूसरा और प्रिकॉशनरी डोज लगाया जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर प्रकार से जुटा है। 30 सितंबर तक इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रिकॉशनरी डोज दिए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। सुदूरवर्ती इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर टीकाकरण कार्य में जुटी है। सभी एएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में कोविड संक्रमण आने के बाद पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है।

