पश्चिम बंगाल के ऊंचे पहाड़ों पर बसा दार्जिलिंग खूबसूरत वादियों का गवाह है। प्रकृति की सारी खूबसूरती से भरा पड़ा है। दार्जिलिंग के लाडला रोड से लगभग 18 किलोमीटर दूर टाइगर हिल इलाके की सबसे ऊंची चोटी पर बसा है। मुख्य रूप से पर्यटक यहां उगते सूर्य को देखने पहुंचते हैं। टाइगर हिल से हिमालय की ऊंची चोटियों में शुमार कंचनजंघा की खूबसूरती यहां से देखी जा सकती है। लेकिन पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कंचनजंघा और उगते सूर्य को देखने की आस लिए पहुंचे पर्यटकों किया है।

बताया जाता है कि जब सूर्य हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच से निकलता है तो इसकी खूबसूरती काफी आकर्षण भरा दृश्य होता है। हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियां सूर्य के सुनहरे चमक से इस तरह चमकती है, मानों प्रकृति ने सोने का सुनहरा चादर बिछा दिया हो। यहां पहुंचने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन माना जाता है। न्यू जलपाईगुड़ी से लगभग 80 किलोमीटर दूर ऊपर पहाड़ की वादियों में बसा दार्जिलिंग खूबसूरत पर्यटक स्थलों में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। टाइगर हिल के अलावा यहां देखने लायक महत्वपूर्ण स्थानों में वर्ल्ड फेमस धूम मॉनेस्ट्री, बतासिया लूप, दार्जिलिंग का चिड़ियाघर, जो ऊंची पहाड़ियों के बीच बसा है।

रौप वे, तेनजिंग रॉक, टी गार्डन, 125 वर्ष पुरानी जापानी टेंपल, लाल कोठी काउंसिल हाउस सहित कई महत्वपूर्ण जगह ऐसे हैं जहां दार्जिलिंग की खूबसूरती सैलानियों को अपनी ओर आकृष्ट करती है। बार-बार यहां आकर प्रकृति को नजदीक से निहारने का मन मचल उठता है।




