समस्तीपुर में ज’हरीली शराब पीने से दो युवक की मौ’त हो गई। पुलिस का कहना कि तीन दोस्तों ने रविवार देर रात को तीनों ने शराब पार्टी की थी। सोमवार सुबह से ही दो दोस्तों की तबीयत बि’गड़ने लगी। इसके बाद उसे आ’नन फा’नन दोनों को अ’स्पताल में भर्ती करवाया गया।
इसमें से एक युवक ने सोमवार रात को इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया, जबकि दूसरे युवक ने मंगलवार दोपहर को इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया। घ’टना चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के वार्ड 8 की है।
परिजनों का कहना है कि रविवार की देर शाम तीनों दोस्त दोस्त घर से अपने परिवार को किसी न किसी बहाने बताकर निकले और तीनों दोस्त ने मटियारा चौक के समीप रविवार की देर शाम अपने दोस्त के साथ बाहर घू’मने निकले। यहां तीनों दोस्त ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद सभी युवक अपने अपने घर पहुंचे और सो गए।
सोमवार की सुबह बख्तियारपुर गांव निवासी सोगरथ साह के 19 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की स्थिति भी गं’भीर होने लगी तो हमलोग उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले गए। हालत गंभीर रहने के कारण डॉक्टर ने हायर सेंटर रे’फर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौ’त हो गई।
वहीं भिखारी सहनी के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की स्थिति बि’गड़ने लगी। इसके बाद परिजन उसे स्थानीय निजी क्लीनिक में ले गए। परंतु चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समस्तीपुर के लिए रे’फर कर दिया। उसका समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में इलाज जारी है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घ’टना के बाद इलाके में ह’ड़कंप म’च गया। आसपास के लोगों की भी’ड़ लग गई।
