पटना के बिहटा इलाके में मंगलवार को ता’बड़तोड़ फा’यरिंग हुई है। गो’लियों की गुंज से सोन नदी के किनारे का इ’लाका थ’र्ररा उठा। आसपास के इलाके के लोग द’हशत में आ गए। फा’यरिंग की वा’रदात से पहले सोन नदी में अ’वैध रूप से बालू के खनन में लगी 12 पोकलेन को ज’ला दिया गया। सोमवार की देर रात सभी पोकलेन में आ’ग लगा दी गई। करोड़ों रुपए की संपत्ति ज’लकर रा’ख हो गई।
मामले के सामने आने के बाद से पुलिस और खनन विभाग के अ’धिकारियों के बीच भी ह’ड़कंप म’चा हुआ है। जिस जगह पर घ’टना हुई, वहां पुलिस और खनन विभाग की टीम को भी जा’ने में कई घंटे लग गए। मौके से करीब 16 गो’लियों का खो’खा ब’रामद हुआ है। ज’ले हुए पोकलेन भी मिले।
दरअसल, बिहटा में अमनाबाद इलाका है। जो सोन नदी के किनारे है। इस इलाके में बालू के अ’वैध खनन को लेकर सिपाही राय और विदेशी राय का गैं’ग ए’क्टिव है। पुलिस के अनुसार पूरी घ’टना इन दोनों के बीच की है। मामला व’र्चस्व कायम करने के साथ ही मुखबिरी को लेकर श’क किए जाने का भी है।
पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार कुछ दिनों पहले पुलिस ने सिपाही राय और उसके गैं’ग के खि’लाफ स’ख्त का’र्रवाई की थी। इसे शक है कि विदेशी राय और उसके लोगों ने मुखबिरी की थी, जिसके बाद ही पुलिस ने उस का’र्रवाई को अंजाम दिया था। इसी वजह से कल से ही यह मामला चल रहा है। देर रात को पहले विदेशी राय के 12 पोकलेन को आ’ग लगाकर ज’ला दिया गया। फिर आज दोनों गु’टों के बीच गो’लीबारी हुई।
SSP के अनुसार फायरिंग के दौरान किसी को गो’ली लगने की सूचना नहीं है। अब तक दोनों गु’टों में से कोई भी शख्स सामने नहीं आया है। बिहटा में जिस जगह की यह घ’टना है, वहां हालात कंट्रोल में है। पुलिस की टीम द’बिश बनाए हुए हैं। किसी भी गुट की तरफ से FIR के लिए आवेदन नहीं आया है। ऐसी स्थिति में पुलिस अपने बयान पर के’स दर्ज कर मामले की जांच कर सकती है।
