खगड़िया जिला में एक गजब का मामला सामने आया है। एक शादीशुदा युवक ने दूसरे युवक से शादी रचा लिया। वो भी घर से भागकर। लेकिन परिजनों ने एक-दूसरे को जुदा कर दिया। लेकिन इससे पहले गांव में समलैंगिक शादी किए जोड़े को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ लग गई।

मामला बलहा पंचायत के झमटा गांव का है। आज बुधवार को बखरी प्रखंड के बुधौरा गांव निवासी पृथ्वी सदा का पुत्र अंग्रेज कुमार उर्फ आनंद साड़ी पहनकर व सिंदूर लगाकर वार्ड संख्या-10 निवासी चलितर सदा के घर पहुंच गया। कहा कि उसने और चलितर सदा के शादीशुदा पुत्र रुपेश सदा ने 10 दिन पहले ही शादी कर ली है। जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। समलैंगिक जोड़ी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

दोनो हैं लौंडा डांसर, साथ काम करते हुआ प्यार
दोनों युवक पेशे से लौंडा डांसर हैं। बताया जाता है कि दोंनों साथ में लौंडा डांस करते हैं। इसी से रोजी-रोटी चलती है। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे को प्यार हो गया। प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि 10 दिन पूर्व घर से भागकर पूर्णिया के मंदिर में शादी कर ली।

परिजनों ने एक-दूसरे से किया जुदा
समलैंगिक शादी की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजनों ने एक-दूसरे को अलग कर दिया और अपने-अपने घर लेकर चले गए। इधर, रुपेश सदा के परिजन ने बताया कि दोनों युवक शादी समारोह में डांस करने का काम करते हैं। बखरी का युवक साड़ी पहनकर घर पहुंच गया। लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि दोंनो युवकों ने एक दूसरे से शादी की है। लेकिन ऐसी कोई बात नही हैं। दोनों को अलग कर दिया गया है।




