बेतिया में एक गर्भवती महिला ने आरओबी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। पूरा मामला जिले के नरकटियागंज रेलवे आरओबी का है। जहां मंगलवार के देर शाम महिला ने रेलवे आरओबी से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं घायल महिला की पहचान नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा दियुलिया गांव निवासी फैजुल रहमान की पत्नी नीतू कुमारी (22) के रूप में हुई है। महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

बरामद सुसाइड नोट में महिला ने बताया है कि उसके मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। वह खुद सुसाइड कर रही है। उसने सुसाइड नोट में अपने मम्मी पापा को सॉरी बोला है। और लिखा है कि मुझे माफ कर दीजिएगा। उसने अपने पति से भी माफी मांगी है। महिला ने सुसाईड नोट में अपने मां और पति के अलावा एक अन्य मोबाइल नम्बर भी लिखा है।
जिसपर घटना की सूचना देने की बात कही है।वही घटना की सूचना पर पहुची नरकटियागंज रेल पुलिस ने आनन फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गोविन्द चंद्र शुक्ल ने बताया की महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया गेया है। महिला 3 महीने का गर्भवती बताई जा रही है। वही मामले में नरकटियागंज रेल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घायल महिला के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ हैं।सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। और सुसाइड का कारण पता किया जा रहा है।




