बांका सहित पूरे अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक पर्व मां मनसा बिषहरी पूजा आज यानी बुधवार को है। जिले भर में इसे धूमधाम से मनाई जा रही है। आज सुबह विशेष पूजा के बाद पूरे दिन पूजा स्थलों पर मां को डलिया चढ़ाया जाएगा। मंदिरों में महिलाओं की भीड़ लगी रहेगी।

रात 8:00 बजे के बाद गाजे बाजे के साथ बाला लखेंद्र की बारात निकाली जाएगी। इस दौरान जगह जगह झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। जो बिहुला और बिषहरी की कहानी में सुनने को मिलता है। पूजा पंडालों में बाला बिहुला कथा पर आधारित कई प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं। साथ ही इस दौरान भगत द्वारा विशेष पूजा अर्चना किया जाता है।

बांका शहर में करहरिया बिहारी मंदिर, महादलित टोला मंदिर, विजयनगर बिहारी मंदिर, बाबू टोला बिहारी मंदिर में विशेष पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है। कुछ स्थानों पर पूजा स्थल पर ही भोज का भी आयोजन किया जाता है। रात 8:00 बजे के बाद गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बारात निकाली जाएगी। बरात का जोर शोर से स्वागत भी किया जाएगा। लोक पर्व को लेकर लोगों में उत्साह गजब का देखने को मिल रहा है।




