जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP जवानों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई थी. बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा ब्लॉक के खेमतरणी स्थान गांव निवासी और आईटीबीपी के जवान अभिराज कुमार की भी हादसे में मौत हो गई थी

आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सूर्यगढ़ा प्रखंड के खेमतरनी स्थान गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही काफी संख्या में लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. बड़ी संख्या में लोग अपने लाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

आईटीबीपी के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलाम में अमरानथ यात्रा की ड्यूटी से लौटे रहे आईटीबीपी के जवानों से भरी बस चांदबाड़ी और पहलाम के बीच गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 7 की मौत हो गई थी.

डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह काफी दुखद पल है. भगवान उनके परिजनों को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. जिला प्रशासन भी शहीद के परिजनों को हरसंभव मदद करेगी. राजद विधायक प्रह्लाद यादव ने भी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया.

आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार की अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. अभिराज अमर रहे के नारों से आसमान गुंजयमान हो गया. अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की आंखें नम थीं.

लखीसराय के कलेक्टर संजय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव, एएसपी अभियान मोतीलाल, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद थे.


