पटना में चोरों को पकड़ने आई यूपी पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस वालों को लाठी-डंडे से पीटा गया। एक कमरे में बंद कर के उनके ऊपर जर्मन शेफर्ड कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते के काटने से एक दरोगा सहित दो सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए। यूपी पुलिस बुधवार को ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पटना के फुलवारी शरीफ पहुंची थी। पुलिस ने इस 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

6 जून को मगध एक्सप्रेस के AC कोच से 12 लाख रुपए के गहने चोरी हुए थे। इसी सिलसिले में कानपुर सेंट्रल रेंज की जीआरपी बुधवार रात छानबीन के लिए फुलवारी शरीफ के गोपाल नगर पहुंचे थे।

ये था पूरा मामला
इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस में झारखंड के रांची निवासी मुकेश पांडेय ने एसी 2 में अपना आरक्षण कराया था। इसी बोगी में फुलवारी के गोपालनगर के रहने वाले आरोपी संजय अग्रवाल उर्फ संजय गुप्ता ने पटना से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक आरक्षण कराया था।

संजय ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन उतरते समय मुकेश पांडे का बैग लेकर उतर गया। जब मुकेश पांडेय को पता चला कि बैग नहीं तो वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन उतर कर जीआरपी में 12 लाख के गहने चोरी होने का केस दर्ज कराया। जीआरपी कानपुर सेंट्रल की पुलिस ने कांड संख्या 190/22 में चोरी का मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की।

आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला
इसी सिलसिले में केस की जांच कर रहे अधिकारी अब्बास हैदर और उनके साथ आए मो इमरान, लाल सिंह और शैलेन्द्र कुमार और स्थानीय पुलिस ने आरोपी संजय की गिरफ्तारी करने के लिए गोपाल नगर स्थित उसके घर पर छापेमारी की। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो आरोपित संजय ,उसकी पत्नी मंजु गुप्ता और उसके बेटे सन्नी कुमार समेत अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।सन्नी कुमार ने रॉड से दारोगा के सिर पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गए। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को भी पुलिस पर हमला करने के लिए छोड़ दिया।

मगर दरोगा अब्बास ने किस तरह से आरोपी को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंपा। जब मारपीट की सूचना थानेदार को लगी तो उन्होंने पुलिस बल भेज कर उन लोगों को घर से निकाला और दारोगा को इलाज के सीएचसी भेज दिया।

दारोगा सिपाही सहित 3 घायल
इस दौरान सिपाही मो इमरान , लाल सिंह को भी हल्की फुल्की चोटें आई। तीनों को गिरफ्तार करके थाने ला रही थी। तभी आरोपित के घर के अन्य सदस्यों ने भी पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया। घायल दारोगा अब्बास के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने संजय अग्रवाल उसकी पत्नी मंजु गुप्ता और उसके बेटे सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गहने बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस पिता, पत्नी और पुत्र से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वह खुसरूपुर का मूल निवासी है। उसका बड़ा भाई दानापुर के मिथिला कॉलनी में रहता है। 8 दिन पहले ही वो जमानत पर छूटा था। संजय पर राउरकेला ,रांची ,प्रयागराज ,दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों में मामला दर्ज है। दरोगा अब्बास ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड मिलने पर पिता और पुत्र को अपने साथ ले जाएगी ।
