राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज हाजीपुर कोर्ट में पेश नहीं होंंगे। साल 2015 में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर उनकी पेशी होनी थी। लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता श्याम बाबू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वो कोर्ट में पेश नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि पेशी के लिए अगला डेट मिलने पर बताया जाएगा। मालूम हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान हाजीपुर के तेरसिया में आयोजित एक जनसभा को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने संबोधित किया था। इसमें विवादित बयान दिया था। विवादित बयान को लेकर अचार संहिता का केस दर्ज हुआ था।






