कैमूर जिले के रामगढ़ बाजार दुर्गा चौक के पास एक किराना दुकान के पास खड़ी साइकिल की चोरी करते वक्त स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दो युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों युवकों को पेड़ में बांधकर पिटाई करने लगे। साइकिल चोरी के जुर्म में पकड़े गए दोनों युवकों कि जब पिटाई हो रही तो उसे देखने वालों की हुजूम टूट पड़ी। यही नहीं भी जिसका मन किया सब ने पिटाई किया, लेकिन विरोध किसी ने नहीं किया।

बहरहाल साइकिल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए दोनों युवकों को पेड़ में बांधकर पिटाई हो रही थी जिसका किसी ने वीडियो बना लिया फिर उसे वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने पूछे जाने पर बताया की। लोगों ने दो युवक को साइकिल चोरी करते पकड़ा फिर उसे पेड़ से बांध दिया और फिर बेरहमी से पिटाई की।

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सतर्क हो गई
घटना कैमूर जिले के रामगढ़ बाजार दुर्गा चौक की है। यहां स्थित एक किराना दुकान के पास साइकिल खड़ा कर सामान खरीदने गए हुए थे। तभी दोनों चोरों ने साइकिल चोरी करने लगे तभी नजर पड़ गई और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद पास में ही एक पेड़ में दोनों को बेरहमी से बांध दिया गया और बेरहम दिल वालों ने दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई करने लगे।

रामगढ़ बाजार के लोगों ने बताया कि साइकिल और बाइक चोरी की घटनाएं काफी घट रही हैं। कोचिंग और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं साइकिल खड़ा कर क्लास करने जाते हैं और चोरों की नजर साइकिल और मोटरसाइकिल पर रहती है। एक महीने के भीतर आधा दर्जन इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।





