भागलपुर में दो भाई गोविंद कुमार और नीरज कुमार 12 अगस्त से ला’पता हैं। परिजनों का कहना है कि नीरज को उसकी गर्लफ्रेंड ने फोन कर रात में मिलने बुलाया था। वो अपने चचेरे भाई गोविंद के साथ निकला, उसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं है।
परिजनों ने थाने में अ’पहरण का मा’मला दर्ज कराया है। दोनों भाइयों के नहीं मिलने से घरवाले द’हशत में हैं। वहीं इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं। मामले को लेकर पुलिस टीम बनाकर छानबीन की बात कर रही है। घटना घोघा थाना इलाके के शाहपुर गांव का है।
परिजनों का आ’रोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो चुकी है। फिर भी युवती नीरज को पिछले कई दिनों से फोन कर बुला रही थी, लेकिन वो नहीं जा रहा था। 12 तारीख को भी उसका फोन आया और रात में नीरज अपने चचेरे गोविंद के साथ मोटरसाइकिल से निकल गया। लेकिन फिर वापस नहीं आया।
युवती पास के आमापुर गांव की रहने वाली है। नीरज और उसका अफेयर चल रहा था। बाद में लड़की की शादी शाहपुर गांव में ही हो गई। इसके बाद भी दोनों मिलते थे। इसी को लेकर लड़की के घरवाले और ससुराल वाले नाराज रहते थे। नीरज के परिजनों ने लड़की के परिवार वालों पर ही दोनों को गायब करने का शक जाहिर कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि घटना के बाद से युवती भी लापता है।
6 दिनों से घर के दो जवान बेटों का कुछ अता-पता नहीं है। परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है। पुलिस-प्रशासन से अपने बेटे की फोटो दिखाकर सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना हा कि युवती ने 17 बार कॉल कर नीरज को मिलने बुलाया था।
इधर पुलिस ने 14 अगस्त को नीरज की मोटरसाइकिल कहलगांव के एक पेट्रोल पंप के पास से बरामद की है। पुलिस अभी ज्यादा कुछ नहीं बताना चाह रही है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि मामले को लेकर टीम गठित कर अनुसंधान की जा रही है। हर बिंदु पर पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है।

