लखीसराय। कश्मीर के पहलगाम में बस हादसे में शहीद अभिराज कुमार का पा’र्थिव श’रीर सूर्यगढ़ा प्रखंड के खेमतरनी गांव पहुंचा। नम आंखों से जवान को अं’तिम वि’दाई दी गई। बेटे के पार्थिव शरीर से लि’पटकर मां रो पड़ी।
मां बोलती रही तुम फिर लौटकर जरूर आना। अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। अभिराज अमर रहे के नारे लगाए गए। देशभक्ति गीतों और पूरे सम्मान के साथ जवान को अंतिम वि’दाई दी गई।
इस मौके पर डीएम संजय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव, एएसपी अभियान मोतीलाल समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।
आईटीबीपी के इंस्पेक्टर ने बताया कि अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौटे रहे जवानों से भरी बस चांदबाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें हेड कांस्टेबल अभिराज कुमार की शामिल थे।



