मुजफ्फरपुर। बीपीएससी द्वारा सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 20 अगस्त को एक पाली में दिन के बारह बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा।
इसके लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए है। स्वच्छ वातावरण और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।
इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता ने की। इस परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी, इरेजर, वाईटनर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। परीक्षा में प्रतिबंधित सामानों को ले जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते पाए जाएंगे तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर समाहत्र्ता, आपदा, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, अभिषेक कुमार व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।

