मुजफ्फरपुर। कमांड कंट्राेल बिल्डिंग बनने में विलंब की वजह से शहर में 65 स्थानाें पर सीसी कैमरे व 27 जगह ट्रैफिक सिग्नल चालू नहीं हाे पा रहा है। अब स्मार्ट सिटी के एमडी आशुताेष द्विवेदी ने निर्माण एजेंसी काे हिदायत देते हुए कहा है कि अगले 10 दिनाें में कंपनीबाग समेत 5 जगह ट्रैफिक लाइट व सीसी कैमरे चालू कराएं।
उन्हाेंने जलजमाव की समस्या काे देखते हुए तिलक मैदान राेड में प्राथमिकता के आधार पर सड़क-नाला का काम पूरा कराने काे कहा है। एमडी ने गुरुवार काे इसके लिए इंजीनियराें, पीएमसी व निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियाें के साथ सभी प्राेजेक्ट की समीक्षा की।
उन्हाेंने स्वयं 42 कराेड़ की लागत से बैरिया से स्टेशन तक बन रहे राेड-नाले में क्वालिटी व काम की गति पर सवाल उठाया। कहा- पब्लिक की परेशानी काे नजरअंदाज करने पर बड़ी कार्रवाई हाेगी। छह से भी ज्यादा समय में बैरिया गाेलंबर से लक्ष्मी चाैक तक ड्रेनेज का काम पूरा नहीं हुआ।
कमांड कंट्रोल बिल्डिंग के काम में लेट होने के कारण अन्य काम को भी रोके रहने को लेकर कहा कि अब नजरअंदाज करना महंगा पड़ेगा। डीएम आवास के सामने पार्क का काम पूरा नहीं करने पर भी नाराजगी जतायी।
आधे-अधूरे काम के बीच पार्क में 100 फीट का ध्वजाराेहण स्वतंत्रता दिवस के माैके पर हुआ। सिटी पार्क, जुब्बा सहनी पार्क व अन्य पार्क का भी काम समय से पूरा कराने को कहा।


