बेतिया में नदी में डूबे सहोदर भाइयों की मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 185 के सेविका कलावती देवी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। मामले में पासपत मुखिया ने योगापट्टी बाल विकास परियोजना आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया।

आवेदन में उन्होंने बताया कि विगत 21 दिन पहले उनके दो पुत्र खेलने के दौरान गंडक नदी में डूब गए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं FIR कॉपी के सारी कागजात मेरे पास है।

मेरे दोनों बेटे के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 185 के सेविका कलावती देवी ने 10 हजार रुपया रिश्वत ले लिया। जबकि 5 हजार रुपया की और मांग कर रही।

उन्होंने योगापट्टी बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। हालांकि इस मामले में पासपत मुखिया ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा रिश्वत लिया जा रहा है। वहीं इस संबंध योगापट्टी सीडीपीओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर बंद बताया।




