खगड़िया में युवक को अ’पराधियो ने मा’री गो’ली:बाइक रोकी, फिर पत्नी और बच्चा के सामने सीने में दा’ग दी गो’ली

खगड़िया में गुरुवार को भी दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को एनएच 107 पर पत्नी व बच्चे के सामने युवक को गोली मार दिया। घटना चौथम थाना क्षेत्र के करुआमोड पुल के समीप गुरुवार शाम घटी।

एनएच 107 पर दिनदहाड़े बाइक रोकी, फिर पत्नी और बच्चा के सामने सीने में दाग  दी गोली | Bike stopped in broad daylight on NH 107, then shot in the chest  in

जख्मी युवक की पहचान सहरसा जिले के बनमा इटहरी ओपी के भगवानपुर गांव के राजेन्द्र यादव का 30 वर्षीय पुत्र पवन यादव के रूप में हुआ। जख्मी युवक ने बताया कि पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर सहरसा से नवगछिया ससुराल जा रहे थे।

इसी दौरान चौथम थाना क्षेत्र के करुआमोड के समीप एनएच 107 पर पुल के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही अपराधी फरार हो गया। बताया कि सहरसा जिले के बनमा प्रखण्ड के हरदौत पंचायत के मुखिया को 9 माह पहले 30 हजार रुपया दिए थे।

मुखिया समय पर रुपया नहीं देता था। जिसको लेकर मारपीट भी हुआ था। जिसमें उसका भतीजा भी शामिल था। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने जख्मी युवक को चौथम पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।

सदर अस्पताल के चिकित्सक भी रेफर कर दिया । इधर, घटना के बाद से पत्नी व एक साल के बच्चे का रोकर बुरा हाल हो रहा था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर इलाज के अस्पताल भेज दिया गया है। अपराधी की गिरफ्तारी के लगातार छापेमरी की जा रही है। जख्मी का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading