नालंदा जिला अंतर्गत दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपुर गांव के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ई. रिक्शा 10 फिट गड्ढे में जा पलटी। जिसके कारण मौके पर ही ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छबीलापुर थाना क्षेत्र के दुहाई सोहाई गांव निवासी राजकुमार चौरसिया के पुत्र शत्रुघ्न कुमार (25) के रूप में की गई है।

घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि गांव से ई-रिक्शा पर सामान लोड कर शत्रुघ्न बिहारशरीफ की ओर आ रहा था। तभी दीपनगर थाना क्षेत्र के संगत पर गांव के समीप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा उन्हें सूचना प्राप्त हुई की ई रिक्शा चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

इसके बाद सदर अस्पताल आकर परिजन ने शव की पहचान की।मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। और ई- रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। सदर अस्पताल आए परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई थी। इसके कारण ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।




