समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है. ताजा मामला पटोरी अनुमंडल क्षेत्र से जुड़ा है जहां मोहिउद्दीन नगर थाने का दियारा इलाका ताबड़तोड़ गोलीबारी की वारदात से दहल उठा.

मोहिउद्दीन नगर थाना इलाके के विशनपुर बेरी पंचायत के मटियौर गांव में 5 से अधिक की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों द्वारा बीच गांव में एक युवक को निशाना बनाकर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया.युवक जान बचाने के लिए काफी देर तक भागता रहा लेकिन अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब रहे और उसकी मटियौर गांव के सरकारी विद्यालय के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जब तक आसपास के ग्रामीण गोलियों की आवाज को सुनकर वहां पहुंचे अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. मृतक युवक कौन है और कहां का रहने वाला है और किस कारण से अपराधियों के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.





