सीवान में पीडीएस चावल की इन दिनों कालाबाजारी जोरों पर हो रहा है,लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लग पाती है। मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की है जहां सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जन वितरण प्रणाली के तहत आए 40 बोड़ी गेहूं और चावल बरामद किया है। ये गेहूं व चावल अवैध रूप से बेचा जा रहा था। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर कालाबाजारी के 40 बोरा गेहूं और चावल लदे ऑटो को जप्त कर थाने लेकर पहुँची है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओभर ब्रिज के नीचे शनिवार की सुबह लोगों ने एक ऑटो में कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे जन वितरण प्रणाली के तहत आए 40 बोरी गेहूं चावल कालाबाजारी होने की सूचना मैरवा थाने की पुलिस को दी। जानकारी के बाद मैरवा थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर थाने लाई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं इस संबंध में राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि सुबह वह लोग टहलने के लिए निकले थे इसी दौरान उन्हें अनाज की कालाबाजारी होने की जानकारी मिली और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दिया।

राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने अधिकारियों से जांच कर दोषी पाए जाने वाले डीलरों की लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि पकड़े गए ऑटो सवार दो लोगों का कहना है कि डीलर के घर के बगल से राशन लिया है तो एक ने 8 बोरी राशन डीलर से लेने की बात कही है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मामले के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा अनाज की कालाबाजारी के आरोप में ऑटो समेत दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले की गई है। मामले की जांच की जा रही है प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित किया गया है मामले की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



