लालू के गांव पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, भव्य स्टेडियम बनाने का ऐलान

गोपालगंज. बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही नीतीश सरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गांव और इलाके पर मेहरबान होती दिख रही है. दरअसल बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने गोपालगंज में दो जगह स्टेडियम बनाने की घोषणा की है.

Lalu Yadav Guru Mantra on Bihar Politics to Tejashwi Yadav, How to Manage  Mukhyamantri Nitish Kumar amid RJD - JDU Poster War - लालू ने नीतीश को  साधने की बनाई खास रणनीति,

इसमें एक स्टेडियम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैतृक प्रखंड फुलवरिया में भी बनेगा जो कि तीन सौ मीटर का होगा. इस स्टेडियम के अलावा बैकुंठपुर में चार सौ मीटर का स्टेडियम बनाने के लिए योजना बनाई गयी है.

मंत्री जितेंद्र राय ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों जगह स्टेडियम बनाने के लिए जमीन को उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. मंत्री जितेंद्र राय ने बताया कि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग 29 अगस्त को खेल कैलेंडर जारी करने जा रहा है. मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार के खेल कैलेंडर में गोपालगंज जिला को भी शामिल किया जायेगा, ताकि यहां के बच्चे खेल में हिस्सा लेकर आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि सरकार खेल कैलेंडर को जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है.

मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक थावे मंदिर और सिंहासनी मंदिर में महोत्सव को और बेहतर किया जायेगा, ताकि यहां की ख्याति बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पर्यटकों तक पहुंचायी जा सके. उन्होंने कहा कि दोनों महोत्सव में सरकार किसी तरह की कमी नहीं रखेगी. पहले से बेहतर और भव्य तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.

सुबह-शाम लालू चालीसा जपते हैं सुशील मोदी

मंत्री जितेंद्र राय ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका काम है सुबह से शाम तक लालू चालीसा पढ़ना. सुशील मोदी राजनीति में कुछ नहीं जानते और ना ही कभी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने का काम करते हैं. वहीं, खान एवं भूतत्व मंत्री पर मानहानि के मुकदमे पर कहा कि सुशील मोदी मानहानि का मुकदमा करें, उन्हें कौन रोकता है.

मंत्री ने गोपालगंज आने के बाद थावे मंदिर में पूजा की. विधायक प्रेमशंकर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने पूजा-अर्चना कर पूरे बिहार के लिए कामना की. वहीं मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. मौके पर एमएलसी प्रत्याशी दिलीप सिंह, मोहन प्रसाद गुप्ता, सुनील बारी, सचिन सिंह, दिवाकर यादव, पिंटू पांडेय, जितेश राय, प्रदीप चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading