बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना जिले के अलौली थाना इलाके की है जहां दो चौकीदारों को गोली मार दी गई. चौकीदार जयनारायण पासवान और श्याम सुंदर शाह हथबन गांव के बांध पर शाम को ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दोनों चौकीदारों को दो-दो गोलियां मारी और फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिसवालों ने मिलकर घायल दोनों चौकीदार को गंभीर हालत में खगड़िया के सदर अस्पताल इलाज के भर्ती कराया.इस दौरान खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति में कोई सुधार होता नहीं देख दोनों चौकीदारों को एंबुलेंस से बेगूसराय रेफर किया गया लेकिन चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत एंबुलेंस में ही हो गई, वहीं दूसरे चौकीदार को गंभीर हालत मे बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी से लेकर काफी संख्या में पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हथबन बांध पर अपराधियों का बोलबाला हो गया है. लगातार बांध के पास शाम के समय छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था जिसके बाद अलौली थाना के द्वारा दो चौकीदार की तैनाती की गई थी. चौकीदारों की तैनाती के बाद अपराध की घटना पर लगाम भी लगा था लेकिन चौकीदार की तैनाती अपराधियों के लिए मुसीबत बन गई थी.

आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण से अपराधियों ने दोनो चौकीदारों को गोली मारा है. इस घटना के बाद खगड़िया के लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने पुलिस प्रशासन से सवाल पूछा है कि जब पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है.

पुलिस बोली
अलौली थाना प्रभारी परबेन्द्र कुमार ने बताया कि गोली लगने से दो चौकीदार जख्मी हो गए थे. बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेगूसराय ऐंबुलेंस से भेजा गया लेकिन रास्ते में ही चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत हो गई. घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल जो कि अपराधियों का है मिला है. घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है.



