मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता की ह’त्या कर दी गई है। ह’त्या के बाद उसके श’व को शक्कर से ज’लाया गया। घ’टना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव की है। घ’टना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वहीं, लोगो ने मामले की जानकारी सकरा थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने जमीन खोदकर श’व को बाहर निकाला। श’व बुरी तरह से ज’ल चुका था। जिसके बाद पुलिस ने अ’धजले श’व को बरामद कर लिया। श’व को पो’स्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया है। जानकारी का अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के बगाही निवासी लालदेव राम ने अपने पुत्र राम कुमार राम की शादी सकरा के ही लोचनपुर पंचायत के मुंशी राम के पुत्री अमृता कुमारी से की थी।
दो महीने पहले शादी की गई थी। परिजनों ने कहा कि शादी में 1 लाख रुपये व बाइक समेत अन्य सामान दिया गया था। दहेज में 10 हजार रुपये बाद में देने की बात हुई थी। इसको लेकर वह बेटी को प्र’ताड़ित करना शुरू कर दिया था।
रुपये नही मिलने की वजह से महिला के पति और उसके परिजनों ने मिलकर नवविवाहित महिला की ह’त्या कर दिया। श’व को आनन-फानन में ज’ला दिया। जब मामले की भ’नक लड़की के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने लड़की के ससुराल में जाकर हं’गामा शुरू कर दिया।
वहीं, लड़की के परिजन के पहुंचने के बाद लड़के का परिजन घर छोड़कर फ’रार हो गया। घ’टना की सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सैफी मुर्तुजा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घ’टना स्थल की की छा’नबीन कर अधज’ले श’व को बरामद कर लिया है। वहीं, उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पो’स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौ’त का कारण स्पष्ट हो पायेगा

