नालंदा में फिर से गोलीबारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामला परवलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर डीह गांव का है। जहां दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने घर पर रोड़े बाजी और फायरिंग कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
![]()
पूर्व के विवाद को लेकर मुरारी मांझी और रामबली पासवान में शनिवार को विवाद हुआ था। इस घटना में मुरारी मांझी का सिर फट गया। रविवार की सुबह जब रामबली पासवान के घर के लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो मुरारी मांझी गुट के लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। इस घटना में दोनों ओर से कुछ लोग घायल हो गए हैं।

मांझी गुट के लोगों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रामबली पासवान के घर पर ईट पत्थर और फायरिंग कर दी इसका वीडियो वायरल हो रहा है इस संदर्भ में दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया है।

परवलपुर थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ट ने बताया कि दोनों और से मारपीट हुई है। जिसमें एक एफआईआर परवलपुर थाना तो वहीं दूसरा एफआईआर एसीएसटी थाने में किया गया है।




