नालंदा जिले के अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में 2 माह पूर्व जमीन विवाद में भाई ने भाई को ही गोली मार जख्मी कर दिया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान जख्मी की मौत भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में हो गई। मृतक राजकुमार यादव का (54) वर्षीय पुत्र केदार यादव है।

मृतक के ससुर भोला यादव ने बताया कि एक कट्ठा जमीन को लेकर बड़े और छोटे भाई से विवाद था। 26 जून को खेत मे उनके दामाद काम कर रहे थे। तभी बड़ा भाई शैलेंद्र यादव और छोटा भाई कमिंद्र यादव वहां आ धमका।
जिसके बाद उनके दामाद के पिता राजकुमार यादव ने बड़े और छोटे बेटों को केदार यादव को गोली मारने को कहा। बड़े भाई के सीने में जबकि छोटे भाई ने हाथ में गोली मार दी। गोली लगने के बाद केदार यादव वहीं खेत मे ही गिर पड़े।

इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। यहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्थिति बिगड़ता देख निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद फिर से इलाज के लिए आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान केदार यादव की मौत हो गई।

नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले में पिता-पुत्र समेत कुल 4 लोगों को आरोपित कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है सभी बदमाश घर से फरार हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।



