मामी के प्यार में भांजे की ह’त्या…गंगा में फेंकी ला’श:मामा ने भतीजे के साथ मिलकर मा’र डा’ला

बक्सर में एक युवक को मामी से प्यार करने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी। मामी से प्रेम प्रसंग के बारे में युवक के मामा को पता चल गया। इससे गुस्साए मामा ने अपने भतीजे के साथ मिलकर भांजे की हत्या कर गंगा नदी में फेंक दया। मृतक की पहचान कैथी पंचायत के मठियापुर गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र सोनू कुमार (20) के रूप में हुई। मामले में आरोपी मामा मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गाँव निवासी रविन्द्र यादव (40) को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

बक्सर में मामा ने भतीजे के साथ मिलकर मार डाला | Dead body thrown in Ganga  after killing nephew in Buxar, The incident was executed after discovering  the love affair with the

यह है पूरा मामला
13 अगस्त को सोनू कुमार लापता हो गया। इसकी सूचना परिजनों ने बगेन थाना पुलिस को दी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू किया। इस बीच तकनीकी अनुसंधान से पुलिस ने शक के आधार पर मामा रविंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पहले तो मामा गुमराह करते हुए दो दिनों तक पुलिस को इधर-उधर भटकाया। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर मामा ने अपराध स्वीकार किया। फिर जो खुलासा हुआ उसे सुन पुलिस भी चौंक गई।

बगेन थाना प्रभारी अजय रजक ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हुआ। पूछताछ में मामा रविन्द्र यादव ने बताया कि सोनू अपनी मामी पर गलत नजर रखता था। इसकी जानकारी जब रविन्द्र को मिली तो उसने अपने भांजे सोनू को जान से मारने का प्लान तैयार किया।

इस जुर्म में इसके भतीजे गुड्डू कुमार ने साथ दिया है। 13अगस्त को यूपी के बलिया जिला अंतर्गत दियारा क्षेत्र में बड़का गंगा नदी के पास ले गए। इसके बाद हत्या कर गंगा नदी में शव को फेंक दिया। पुलिस अब भतीजे गुड्डू की गिरफ्तारी में लगी है।

आरोपी की निशानदेही पर बगेन, ब्रह्मपुर सहित कई थानों की पुलिस दियारांचल में शव को ढूंढा। यहां तक कि ज्ञानेश्वर मिश्रा गंगा सेतु के आसपास भी पुलिस ने शव बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन गंगा नदी का उफान पर रहने के कारण शव का पता नहीं चला।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading