बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान द्वारा निभाए गए रोल को देश और विदेश की जनता ने काफी सराहा था. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जोकि करीब 650 परिवारों के लिए भगवान से कम नहीं है. हरियाणा पुलिस में इन्हें बजरंगी भाईजान के नाम से जाना जाता है. हम बात कर रहे हैं पंचकूला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार की.

राजेश कुमार अभी तक करीब 650 से ज्यादा गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिला चुके हैं. राजेश कुमार हरियाणा पुलिस के साथ-साथ प्रदेश में भी बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर हैं. राजेश कुमार के अथक प्रयासों की बदौलत 650 से ज्यादा परिवारों की गायब खुशी लौट चुकी है.

ताजा मामला सोनीपत जिले का है. जहां सोनीपत के जटवाड़ा का रहने वाला एक परिवार है. इस परिवार का एक 18 वर्षीय बेटा जो की दिमागी रूप से थोड़ा कमजोर था. नवंबर 2021 से घर से वो गायब हो गया था. परिवार वालों ने बहुत तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. करीब 9 महीने तक इसका परिवार का कोई अता पता नहीं चल सका.

लेकिन स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला में तैनात बजरंगी भाईजान एएसआई राजेश कुमार की मेहनत रंग लाई. राजेश कुमार ने बच्चे को मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल से ढूंढ निकाला.

इस बच्चे को चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी की देखरेख में अपने परिवार को सौंप दिया गया है. अपने बेटे से मिलकर उसकी मां बेहद खुश है. आपको जानकारी दे दें कि राजेश कुमार अभी तक करीब 650 से ज्यादा गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिला चुके हैं.


