पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चौथे दिन पीजी डॉक्टरों का हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा। सरकार के रवैए से नाखुश जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के सभी विभागों में गुरुवार को ताला जड़ दिया। इससे यहां इलाज कराने आए मरीजों उनके परिजन और डॉक्टरों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार इस मामले में गुरुवार को ठोस निर्णय लिया।

बताते चलें कि स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर इंटर डॉक्टरों ने पिछले सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। हड़ताल के चौथे दिन भी डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

इससे वहां इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों ने अपना पुर्जा कटा रखा था लेकिन इलाज नहीं होने के कारण मरीज और उनके परिजन काफी नाराज नजर आ रहे थे।

हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने अस्पताल में घूम-घूमकर मरीजों को वापस जाने की बात करते नजर आए। पीजी डॉक्टरों ने कहा कि जब तक उनकी मांग सरकार नहीं मानती है तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा।

इस बात को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार से बात करने पर उन्होंने इस पर ठोस निर्णय लेने का मन बना लिया है। हालांकि, कुछ देर बाद अस्पताल प्रशासन वहां पहुंची और सुरक्षा गार्ड से ताला को तुड़वाते हुए नजर आए। पूरे अस्पताल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।


