पटना। इराक में चालक, पलंबर, टेक्नीशियन और अन्य पदाें पर बहाल कराने का झां’सा देकर जा’लसाजाें ने युवकाें काे वर्क वीजा की बजाय 30 दिन का विजिट वीजा और एयर टिकट थमा कर करीब 25 लाख की ठ’गी कर ली। बिहार-यूपी के करीब 32 लाेगाें से इन शातिराें ने 80-80 हजार लिए थे।
जालसाजाें ने एग्जीबिशन राेड के भट्टाचार्य माेड़ पर एशिया आवरसीज नाम से दफ्तर खाेल रखा था। ठ’गी के शिकार यूपी के दिलदारनगर के रहने वाले मुमताज, गाेपलगंज के मिथिलेश पांडेय और सासाराम के परवेज अख्तर 23 अगस्त की सुबह विमान पकड़ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पहुंचे तब पता चला कि इन जा’लसाजाें ने उस कंपनी का कागज ही नहीं दिया जहां इन्हें नाैकरी करने के लिए भेजा जा रहा था। इस मामले में गांधी मैदान थाने में के’स दर्ज कराया गया है।
दिल्ली एयरपाेर्ट पर इनके कागजात, पासपाेर्ट, वीजा की जांच की गई ताे पता चला कि विजिट वीजा केवल 30 दिन का है। कंपनी का कागज नहीं है। तीनाें काे दिल्ली में राेक दिया गया। उसके बाद तीनाें बुधवार काे पटना पहुंचे। उस दफ्तर में गए ताे शटर बंद था।
दफ्तर संचालक रवि प्रकाश समेत अन्य स्टाफ के माेबाइल बंद मिले। इस बाबत तीनाें ने गांधी मैदान थाने में रवि प्रकाश समेत अन्य लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि जालसाजाें का सत्यापन हो रहा है।
पत्रकारनगर इलाके में रहने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता से साइबर अपराधियाें ने 2.83 लाख की ठगी कर ली। महिला ने बताया कि एक साल से भाई बनकर एक शातिर मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर बात कर रहा था।
उसने खुद काे यूक्रेन में चले रहे युद्ध के बीच फंसे हाेने का हवाला दिया। कहा कि आपकाे कूरियर से एक पार्सल भेज रहा हूूं जिसे आप रिसीव कर लें। इसके लिए कुछ रकम दे दें ताे मेरी मदद हाेगी। उसने यह भी प्रलाेभन दिया कि पार्सल में डाॅलर भी है। हालांकि महिला इनकार करती रहीं, पर वह बार-बार तरह-तरह के बहाने बनाकर गुजारिश करता रहा कि पार्सल काे रिसीव कर लें। महिला ने बताया कि उसके बाद दिल्ली से एक युवती ने फाेन किया कि आपका पार्सल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर आ गया है पर इसके लिए आपकाे रकम मेरे खाते में डालनी हाेगी। इसमें डाॅलर है। तब महिला ने 52 हजार रुपए आनलाइन दे दिए। उसके बाद फिर युवती फाेन करने लगी कि इसमें एक कराेड़ भारतीय मुद्रा के बराबर डाॅलर और अन्य चीजें हैं। इतने में काम नहीं चलेगा और रकम भेजें। फिर उन्हाेंने रकम भेज दी। फिर उस युवती और एक अन्य ने दिल्ली से फाेन किया कि अगर रकम नहीं देंगी ताे मनी लाॅड्रिंग केस में फंसा देंगे।
